राज्य
31-Oct-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। नया रायपुर से एक दुखद खबर सामने आई है। ब्लू वाटर में नहाने गए दो स्कूली छात्र पानी में डूब गए। हादसा माना थाना क्षेत्र का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, डूबे छात्रों की पहचान जयेश साहू और मृदुल वंजारिया के रूप में हुई है। दोनों छात्र कक्षा 10वीं में पढ़ते थे। बताया जा रहा है कि दोनों अपने 7-8 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे थे। नहाने के दौरान जयेश और मृदुल गहरे पानी में चले गए और डूब गए। साथियों ने जब दोनों को डूबते देखा तो शोर मचाकर आसपास के लोगों से मदद मांगी और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों के अनुसार, ब्लू वाटर क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम अब तक नहीं किए गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और छात्रों की तलाश जारी है।