राज्य
31-Oct-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) उज्जैन द्वारा नायब तहसीलदार देवास ग्रामीण हर्षल बहरानी को 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो दबोचा गया है। नायब तहसीलदा ने यह रकम फरियादी से उसकी पैतृक भूमि के नामांतरण, नक्शा व रकबा दुरूस्ती करने के ऐवज में मांगी थी। विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी ताराचन्द पिता हजारीलाल पटेल निवासी ग्राम नगोरा, तहसील व जिला देवास ने एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन को लिखित शिकायत देते हुए बताया की उसकी पैतृक जमीन के नामांतरण, नक्शा व रकबा दुरूस्ती के तीन प्रकरण नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी द्वारा बीते 4 माह से लंबित रखे गये थे। उससे लगातार संपर्क करने पर प्रकरण के संबध में आदेश करने के लिये उसके द्वारा 15 हजार रूपये की रिश्वत मांग की जा रही थी। एसपी ईओडब्ल्यू उज्जैन समर वर्मा द्वारा शुरुआती जॉच करने पर नायाब तहसीलदार द्वारा रिश्वत की मांग करने की शिकायत सही पाई गई। इसके बाद ईओडब्ल्यू टीम ने आरोपी को रंगे हाथ ट्रेप करने की प्लानिंग तैयार की। योजना के मुताबिक रकम देने के लिये फरियादी की नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी से बात कराई गई, जिसपर फरियादी ताराचन्द पटेल को नायब तहसीलदार ने रिश्वत की रकम लेकर अपने कार्यालय में बुलाया। अपने कक्ष में फरियादी ताराचन्द से जैसै ही नायब तहसीलदार हर्षल बहरानी ने रिश्वत की 15 हजार की रकम ली तभी वहॉ पहले से घात लगाकर बैठी ईओडब्ल्यू टीम ने उसे रंगे हाथों पकड लिया। ट्रैप कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक अमित कुमार वट्टी, निरीक्षक रामनिवास यादव, सोनल सिसोदिया, उपनिरीक्षक अर्जुन मालवीय, सचिन्द्र पाल सैंधव, सहायक उपनिरीक्षक अशोक राव, प्रधान आरक्षक मोहन पाल, विशाल बादल, गौरव जोशी, मनोज सिरवईया, लोकेन्द्र देवडा, आरक्षक राकेश जटिया व चन्द्रशेखर राय शामिल रहे। विभाग द्वारा आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। जुनेद / 31 अक्टूबर