राष्ट्रीय
31-Oct-2025
...


हैदराबाद,(ईएमएस)। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने विगत शाम तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी से मुंबई में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच राज्य की विकास योजनाओं और प्रगति पर सकारात्मक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में बताया गया कि सलमान खान ने तेलंगाना की तेज़ी से हो रही प्रगति और नई पहलों की सराहना की और ‘तेलंगाना राइजिंग’ के संदेश को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पहुंचाने का वादा किया। बयान के मुताबिक, सलमान खान ने मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाया कि वह तेलंगाना की सकारात्मक छवि को दुनिया भर में प्रसारित करने में मदद करेंगे और राज्य के विकास अभियानों को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करेंगे। यहां बताते चलें कि तेलंगाना सरकार इस समय एक दीर्घकालिक विकास योजना ‘तेलंगाना राइजिंग विज़न 2047’ पर काम कर रही है। इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2047 तक राज्य को एक संपन्न और प्रगतिशील प्रदेश के रूप में स्थापित करना है, जब भारत अपनी आज़ादी के 100 वर्ष पूरे करेगा। सरकार की योजना है कि वर्ष 2035 तक राज्य की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर और 2047 तक 3 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाए। फिल्म अभिनेता सलमान खान की इस पहल को तेलंगाना सरकार ने राज्य के प्रति सच्चे सहयोग और संवेदनशीलता का प्रतीक बताया है। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी अभिनेता का आभार जताते हुए कहा कि तेलंगाना की विकास गाथा में हर भारतीय का योगदान स्वागत योग्य है। इस योजना को 9 दिसंबर को सार्वजनिक किया जाएगा। इसमें आर्थिक विकास, कौशल और रोजगार, महिला सशक्तिकरण, किसानों की समृद्धि, नवाचार, पर्यावरण संरक्षण और नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार जैसे प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने योजना निर्माण में जनसहभागिता को प्राथमिकता देते हुए 10 अक्टूबर से एक व्यापक सर्वे शुरू किया है। इस सर्वे में युवाओं, महिलाओं, किसानों, छात्रों, उद्यमियों और वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी वर्गों से राय ली जा रही है। सरकार का कहना है कि लोगों की भागीदारी से यह योजना अधिक प्रभावी और जनहितैषी बनेगी। हिदायत/ईएमएस 31अक्टूबर25