क्षेत्रीय
31-Oct-2025


हाथरस (ईएमएस)। भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) द्वारा श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने इगलास रोड स्थित रत्न गर्भा कॉलोनी में अपना दल (एस) कार्यालय पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि सारस्वत ने सरदार पटेल के जीवन, उनके योगदान और भारत की एकता व अखंडता के लिए किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 600 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर सशक्त प्रशासनिक व्यवस्था की नींव रखी। ऐसे महापुरुष का देश सदैव ऋणी रहेगा।जयंती के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर केडी शर्मा, डॉ. बंगाली, अनिल राजपूत, धीरेंद्र चौधरी, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ईएमएस / 31/10/2025