क्षेत्रीय
31-Oct-2025


हाथरस (ईएमएस)। श्यामकुंज स्थित एम.एल.डी.वी. पब्लिक इंटर कॉलेज एवं तरफरा रोड आर.के.एस.के. इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। वक्ताओं ने पटेल को किसान आंदोलन के लिए समर्पित उदार हृदय इंसान बताते हुए कहा कि उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति ने देशी रियासतों को भारत में विलय कर अखंड भारत का सपना साकार किया।संस्थान के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कहा कि सरदार पटेल को राष्ट्र के प्रति उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 1991 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि मुसीबतें व्यक्ति को निडर और साहसी बनाती हैं, जबकि आस्था की कमी उसे भयभीत करती है। हथियार चलाना जानने वाला यदि उसे म्यान में रखे तो वही सच्चा अहिंसक कहलाता है।इस अवसर पर प्रशासनिक प्रमुख एडवोकेट हर्षित गुप्ता ने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कला प्रतियोगिता में राघव चौधरी प्रथम, यश माहौर द्वितीय और भूमिका तृतीय स्थान पर रहीं। काव्य संगोष्ठी में हर्षिता शर्मा ने प्रथम, लविश्का सिंह ने द्वितीय और निधि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रधानाचार्या पूनम वाष्र्णेय, आर.के.एस.के. स्कूल की प्रधानाचार्या ज्योति सिंह, उप-प्रधानाचार्या साजिया रफीक खान, कोऑर्डिनेटर रेखा जादौन सहित हिमांशु वाष्र्णेय, प्रियंका जैन, सत्यवती माहौर, मुस्कान शर्मा, पुनीत वाष्र्णेय, पुनीत गुप्ता, निधि शर्मा, सुनीता राय, जीतू अरोरा व समस्त शिक्षकों का सहयोग रहा। ईएमएस / 31/10/2025