राज्य
01-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) कल रात आए हार्ट अटैक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता दीपक पिंटू जोशी को शैलबी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पिंटू जोशी को दो बार हार्ट अटैक आया था और डॉक्टरों ने सीपीआर देकर उनकी जान बचाई और फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। प्राप्त के अनुसार 42 वर्षीय कांग्रेस नेता पिंटू जोशी को देर रात उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद परिजन और सहयोगी तत्काल उन्हें शेल्बी अस्पताल लेकर गए। डॉक्टरों ने चेकअप किया और पाया कि एक नहीं बल्कि एक के बाद एक दो अटैक आए थे। फिलहाल डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रखे हुए है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पिंटू जोशी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।