राष्ट्रीय
02-Nov-2025
...


जांच में नहीं मिला कोई विस्फोटक हैदराबाद,(ईएमएस)। जेद्दा से हैदराबाद जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट को सुरक्षा कारणों से मुंबई की ओर मोड़ना पड़ गया। दरअसल राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआईए) हवाई अड्डे को मानव बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। इस पर अधिकारियों ने तुरंत ही सतर्कता बरती और विमान को सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतार लिया गया। हवाई अड्डे के अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 5:30 बजे एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें लिखा था कि इंडिगो की फ्लाइट 6ई-68 में लिट्टे-आईएसआई के सदस्य सवार हैं, जो 1984 के मद्रास एयरपोर्ट जैसे विस्फोट की योजना बना रहे हैं। ईमेल में चेतावनी दी गई थी कि विमान को हैदराबाद में लैंड न कराया जाए। धमकी मिलते ही एयरपोर्ट अथॉरिटी, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया। विमान का रूट बदलकर उसे मुंबई भेजा गया, जहां सभी सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी में विमान की गहन जांच की गई। जांच के बाद किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इंडिगो के प्रवक्ता ने मीडिया को बताया, कि एयरलाइन ने सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचना दी। प्रवक्ता ने कहा, हमने अपने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता दी। जांच पूरी होने तक उन्हें जलपान और आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस संबंध में पुलिस का कहना है, कि धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू कर दी गई है और साइबर विशेषज्ञ यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मेल कहां से भेजा गया था। प्रारंभिक जांच में यह मामला शरारती तत्वों द्वारा भेजे गए फर्जी संदेश का प्रतीत होता है, लेकिन पुलिस सभी संभावनाओं पर गंभीरता से काम कर रही है। हिदायत/ईएमएस 02नवंबर25