राष्ट्रीय
02-Nov-2025
...


तेजस्वी का पीएम मोदी पर तंज.........उन्हें बिहार की बिगड़ी कानून-व्यवस्था नहीं दिख रही पटना,(ईएमएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में बाढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी कर्णवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया की प्रचार में इस्तेमाल हो रही तीन गाड़ियाँ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जब्त कर ली गई हैं। इतना ही नहीं उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। यह कार्रवाई मोकामा की घटना के बाद पूरे राज्य में प्रशासन द्वारा सख्ती बढ़ाए जाने का हिस्सा है। वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने चुनाव प्रचार पर रवाना होने से पहले फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने दुलारचंद यादव हत्याकांड में आरोपी अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देकर कहा, ये होना ही था, जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, ये तय था। आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं, लेकिन उन्हें बिहार की कानून-व्यवस्था बिगड़ती नहीं दिख रही। उन्होंने कहा कि आरा और रोहतास में पिता-पुत्र की हत्या कर दी गई है, बिहार में लगातार ‘महा जंगलराज’ की स्थिति बन चुकी है। कोई दिन ऐसा नहीं है, जब गोलियां नहीं चलतीं। आरजेडी नेता ने कहा कि 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है, 18 नवंबर को शपथ होगी और 26 जनवरी तक सभी अपराधी जेल के अंदर कर दिए जाएंगे। इस दौरान पीएम पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा कि वे फैक्ट्री बनाते हैं, गुजरात में और विक्ट्री चाहते हैं बिहार में, यह अब नहीं चलेगा। 11 साल में एक नौकरी नहीं दी और अब एक करोड़ नौकरी देने की बात कर रहे हैं, यह सिर्फ जुमला है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हैं, इस लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार तेज कर दिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिना नाम लिए महागठबंधन पर निशाना साधा है। उन्होंने महागठबंधन को घेरकर पर लिखा, भय नहीं, भरोसा चाहिए......बिहार को एनडीए चाहिए!. आशीष दुबे/ 02 नवंबर 2025