कानपुर,(ईएमएस)। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार को कहा कि भारत निर्वाचन आयोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को पूरी तरह शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आयोग की नीति हिंसा के प्रति शून्य सहिष्णुता (जीरो टॉलरेंस) की है और किसी भी प्रकार की हिंसक घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानपुर में मीडिया से बात करते हुए कुमार ने कहा, हम यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं कि मतदाता बिना भय के मतदान कर सकें। राज्य के सभी 243 रिटर्निंग अधिकारी, पर्यवेक्षक, जिला अधिकारी, एसपी और चुनाव कर्मी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए तत्पर हैं। उन्होंने बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मुख्य चुनाव आयुक्त का यह बयान हाल ही में मोकामा में जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शिनी की रैली में नेता दुलारचंद यादव की हत्या के बाद आया है। इस मामले में जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए सभी जिलों को सख्त निगरानी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, जो आईआईटी कानपुर में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार (डीएए) ग्रहण करने आए थे, ने कहा कि आयोग निष्पक्षता के सिद्धांत पर अडिग है। उन्होंने कहा, चुनाव आयोग के लिए कोई सत्ता पक्ष या विपक्ष नहीं होता, सभी समान हैं। हमारा लक्ष्य केवल निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर, दूसरा चरण 11 नवंबर और मतगणना 14 नवंबर 2025 को होने जा रही है। हिदायत/ईएमएस 02नवंबर25