02-Nov-2025


नई दिल्ली (ईएमएस)। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने स्कूलों में एस्बेस्टस शीट के उपयोग पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। एनजीटी ने इस मामले में वैज्ञानिक समीक्षा करने का आदेश दिया है, जिसके लिए छह महीने का समय दिया गया है। समीक्षा के बाद एनजीटी इस मामले पर अंतिम फैसला लेगा। हालांकि, पर्यावरण एवं वन मंत्रालय ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि भवन में एस्बेस्टस स्वतः ही फाइबर नहीं छोड़ता है, लेकिन यह स्वीकार किया है कि एस्बेस्टस फाइबर अपक्षय के कारण हवा, पानी और मिट्टी में प्रवेश कर सकते हैं। एनजीटी एनजीटी ने कहा कि ऐसे में किसी भी सकारात्मक विशिष्ट वैज्ञानिक साक्ष्य/सामग्री के अभाव में पूरे भारत के स्कूलों में एस्बेस्टस सीमेंट की छत शीट के उपयोग को तत्काल बंद करने का निर्देश देना उचित नहीं होगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/02/नवंबर/2025