व्यापार
03-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) कंपनी ने एक्टिवा 110, एक्टिवा 125 और एक्टिवा-आई के जरिए 35 मिलियन यानी 3.5 करोड़ यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। यह स्कूटर भारत का सबसे भरोसमंद स्कूटर बन गया है। यह उपलब्धि एक्टिवा की 24 साल की सफल यात्रा और भारतीय ग्राहकों के बीच उसके अटूट भरोसे को दर्शाती है। साल 2001 में लॉन्च हुई एक्टिवा ने भारत के टू-व्हीलर बाजार में एक क्रांति ला दी थी। यह स्कूटर अपने भरोसेमंद परफॉर्मेंस, आसान संचालन और बेहतर माइलेज के कारण हर उम्र और हर वर्ग की पसंद बन गया। पहले 1 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा कंपनी ने 2015 में, 2 करोड़ का 2018 में और अब 3.5 करोड़ का 2025 में हासिल किया जो इसकी बढ़ती लोकप्रियता की कहानी खुद बयां करता है। समय के साथ एक्टिवा ने खुद को लगातार आधुनिक तकनीक और फीचर्स के साथ अपडेट किया है, लेकिन इसकी मूल विशेषताएं भरोसा, आराम और किफायती प्रदर्शन हमेशा बरकरार रहीं। हाल ही में एचएमएसआई ने अगस्त 2025 में एक्टिवा और एक्टिवा 125 के एनिवर्सरी एडिशन लॉन्च किए हैं, जो इस प्रतिष्ठित स्कूटर को एक नया अंदाज़ देते हैं। कंपनी का डीलर नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है, जिससे एक्टिवा की बिक्री और सर्विस को आसान बनाया गया है। यही कारण है कि यह स्कूटर आज भी परिवारों की पहली पसंद बना हुआ है। एचएमएसआई अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में भी आगे बढ़ रही है, जहां उसने एक्टिवा ई: और क्यूसी1 जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किए हैं। होंडा की मोटरसाइकिल रेंज में शाइन 100, एसपी125, यूनिकॉर्न, हॉर्नेट 2.0 और एनएक्स200 जैसे मॉडल शामिल हैं, जबकि प्रीमियम सेगमेंट में कंपनी अपने ‘बिगविंग’ और ‘बिगविंग टॉपलाइन’ शोरूम के जरिए हाई-एंड बाइक्स जैसे सीबी 350, सीबीआर650आर, रेबेल 500 और गोल्ड विंग टूर पेश करती है। सुदामा/ईएमएस 03 नवंबर 2025