राज्य
03-Nov-2025
...


* अंडर 15 एवं 17 योनेक्स सनराइज 24वीं छत्तीसगढ़ स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के मेन ड्रॉ में खेलेंगे देवांशी, अमन और एमोन कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (केडीबीए) द्वारा अंडर 15 एवं अंडर 17 बालक-बालिका वर्ग का सिलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा में आयोजित सिलेक्शन ट्रायल में देवांशी बरेठ अंडर 15 गर्ल्स की विजेता और श्रेष्ठा साहू उपविजेता रही। अंडर 17 में भी देवांशी बरेठ विजेता जबकि रिया पासी उपविजेता रही। अंडर 15 बॉयज में अमन स्वर्णकार विजेता व निमित चौरसिया उपविजेता रहे। अंडर 17 बॉयज में एमोन विजेता और अमन स्वर्णकार उपविजेता रहे। चुने गए चारों विजेता खिलाड़ी रायपुर में 11 से 15 नवम्बर के बीच आयोजित होने जा रही योनेक्स सनराइज 24वीं छत्तीसगढ़ स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए टूर्नामेंट के मेन ड्रा में खेलेंगे। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव गोपाल शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में 24वीं छत्तीसगढ़ स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर किया जा रहा है। इस स्पर्धा में कोरबा की टीम चयनित करने यह सिलेक्शन ट्रायल रखा गया था। प्रतियोगिता में दोनों आयु वर्ग से बालक बालिका समेत जिले से करीब 50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कड़े मुकाबले प्रस्तुत करते हुए चार खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा साबित करते हुए मेन ड्रॉ में खेलने का मौका हासिल किया है। चयनित विजेता खिलाड़ियों को कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, डॉ. शिरीन लाखे, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ. संजय अग्रवाल, जोगेश सामंतो, कोच अमरजीत व सादाब एवं मीडिया प्रभारी विकास पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को अगले मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने शुभकामनाएं प्रदान की। चयन स्पर्धा में बड़ी संख्या में बच्चों के पैरेंट्स उपस्थित रहे। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना के केयरटेकर जय किशन ने भी सहयोग प्रदान किया। 03 नवंबर / मित्तल