:: ऑर्डर बुक 3,400 करोड़ से बढ़कर 8,500 करोड़ हुई; मध्य पूर्व में किया रणनीतिक विस्तार :: मुंबई/इंदौर (ईएमएस)। जीएचवी इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने 30 सितंबर, 2025 को समाप्त दूसरी तिमाही के लिए अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणाम घोषित किए हैं। कंपनी ने इस अवधि के दौरान आय में 128% और कर पश्चात लाभ (PAT) में 138% की असाधारण वृद्धि दर्ज की है। :: असाधारण वित्तीय वृद्धि :: परिचालन आय पहली तिमाही के ₹8,046.00 लाख की तुलना में 128% से अधिक बढ़कर ₹18,376.60 लाख हो गई। इसी तरह, परिचालन लाभ (कर पूर्व) में लगभग 151% की वृद्धि हुई, जो ₹1,584.73 लाख तक पहुंच गया। कर के बाद का लाभ (PAT) ₹1,122.20 लाख दर्ज किया गया, जो पिछली तिमाही से लगभग 138% अधिक है। :: मजबूत ऑर्डर बुक :: जीएचवी इंफ्रा की ऑर्डर बुक में मजबूत वृद्धि देखने को मिली है, जो 30 जून, 2025 को लगभग ₹3,400 करोड़ से बढ़कर 30 सितंबर, 2025 को लगभग ₹8,500 करोड़ हो गई। यह वृद्धि कंपनी की निरंतर क्रियान्वयन क्षमता को सशक्त बनाती है। :: रणनीतिक विस्तार :: मैनेजिंग डायरेक्टर अजय हंस ने कहा, “जीएचवी इंफ्रा ने इस तिमाही में मजबूत वृद्धि दर्ज की है, जिसे समय पर प्रोजेक्ट क्रियान्वयन और विवेकपूर्ण वित्तीय प्रबंधन से समर्थन मिला है। मजबूत ऑर्डर बुक और अनुभवी नेतृत्व के साथ हम विकास की इस गति को बनाए रखने को लेकर आशावादी हैं।” कंपनी ने अपने रणनीतिक अंतरराष्ट्रीय विस्तार के भाग के रूप में UAE के रस अल खैमाह इकोनॉमिक ज़ोन में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जीएचवी इंफ्रा FZ LLC को भी शामिल किया है, जिसके जल्द ही संचालन में आने की उम्मीद है। कंपनी ने सफल बोनस शेयर इश्यू (अनुपात 3:2), इक्विटी शेयरों का उप-विभाजन और प्रेफरेंशियल आवंटन जैसी कॉर्पोरेट कार्रवाइयां भी की हैं। जीएचवी इंफ्रा भारत और चुनिंदा देशों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट (सड़क, रेल, ऊर्जा और औद्योगिक ईपीसी प्रोजेक्ट्स) में सक्रिय है। प्रकाश/03 नवम्बर 2025