मनोरंजन
04-Nov-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। मॉडलिंग और सौंदर्य प्रतियोगिताओं की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के बाद पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया वर्तिका सिंह अब बड़े पर्दे पर अपनी पहली फिल्म ‘हक’ के जरिए एक गंभीर और भावनात्मक किरदार निभाने जा रही हैं। वर्तिका ने बताया कि ‘हक’ की कहानी ने उन्हें गहराई से प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “इस फिल्म की कहानी ने मेरे भीतर की भावनाओं को झकझोर दिया। इसकी तैयारी के दौरान मैंने अपने अंदर कई नए पहलू खोजे, जिन्हें मैं पहले नहीं जानती थी।” वर्तिका ने आगे कहा कि यह सफर उनके लिए आत्म-खोज और संवेदनशीलता का अनुभव रहा। उन्होंने जंगली पिक्चर्स का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उन्हें इस प्रोजेक्ट से जोड़ना उनके लिए गर्व की बात है। फिल्म में वर्तिका सिंह ने अपने किरदार को जीवंत करने के लिए कई हफ्तों तक वर्कशॉप की और भावनात्मक तकनीकों का अभ्यास किया, ताकि वह अपने किरदार की गहराई को महसूस कर सकें। फिल्म के कुछ हिस्से उनके गृह नगर लखनऊ में शूट किए गए, जिससे उनके अनुभव में व्यक्तिगत जुड़ाव और बढ़ गया। उन्होंने कहा कि यह किरदार चुनौतीपूर्ण था, लेकिन इससे उन्हें कलाकार के रूप में विकसित होने का अवसर मिला। फिल्म ‘हक’ का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। इसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। इमरान हाशमी एक तेज-तर्रार और दृढ़ वकील का किरदार निभा रहे हैं, जबकि यामी गौतम का रोल कहानी की भावनात्मक धारा को दिशा देता है। यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक केस ‘मो. अहमद खान बनाम शाहबानो बेगम’ से प्रेरित एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो न्याय, समानता और महिला अधिकारों के महत्व पर गहरी रोशनी डालती है। वर्तिका का यह डेब्यू न केवल उनके करियर की नई शुरुआत है, बल्कि दर्शकों के लिए एक ऐसी कहानी लाने जा रहा है जो सोचने पर मजबूर कर देगी। यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें सामाजिक न्याय और महिला अधिकारों से जुड़ा एक सशक्त संदेश भी दिया गया है। सुदामा/ईएमएस 04 नवंबर 2025