मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की पहली वर्षगांठ पर उभरते सुपरस्टार कार्तिक आर्यन ने अपने करियर के नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म ‘नागज़िला’ की शूटिंग शुरू कर दी। फिल्म का निर्देशन ‘फुकरे’ फेम मृगदीप सिंह लांबा कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और महावीर जैन फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म की मुहूर्त शॉट की तस्वीरें साझा करते हुए अपने फैंस को इस प्रोजेक्ट की जानकारी दी। तस्वीर में वह क्लैपबोर्ड पकड़े मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “‘भूल भुलैया 3’ को हुए एक साल और ‘नागज़िला’ की हुई शुरुआत। हर हर महादेव। 14 अगस्त 2026।” जानकारी के अनुसार, ‘नागज़िला’ एक जॉनर-बेंडिंग फिल्म है जो रहस्यमयी क्रीचर थ्रिल्स को कार्तिक आर्यन के सिग्नेचर ह्यूमर और चार्म के साथ पेश करेगी। फिल्म में कॉमेडी, रोमांच और पौराणिक तत्वों का दिलचस्प मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म दर्शकों को एक ऐसी अनोखी दुनिया में ले जाएगी, जहां डर, हंसी और मनोरंजन का धमाका एक साथ देखने को मिलेगा। ‘भूल भुलैया 3’ में ‘रूह बाबा’ के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, कार्तिक अब ‘नागज़िला’ में एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आएंगे। उनके फैंस को उम्मीद है कि यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करेगी। फिल्म ‘नागज़िला’ 14 अगस्त 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। वहीं, कार्तिक आर्यन के पास कई और बड़े प्रोजेक्ट्स भी हैं। उनकी अगली फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ इस साल 31 दिसंबर 2025 को रिलीज़ होने वाली है। सुदामा/ईएमएस 04 नवंबर 2025