व्यापार
04-Nov-2025
...


सेंसेक्स 519 अंक , निफ्टी 165 अंक फिसला मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार मंगलवार के गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन मंगलवार को ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधरित बीएसई सेंसेक्स 519.34 अंक टूटकर 83,459.15 स्तर पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 165.70 अंक फिसलकर 25.597.65 स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक 250.20 अंक नीचे आकर 57,827.05 स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के अंत में निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 250.20 अंक टूटगर 60,037.20 स्तर और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 152.50 अंक फिसलकर 18,360.90 स्तर पर बंद हुआ। सेक्टोरल आधार पर निफ्टी ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल और रियल्टी शेयर गिरावट पर बंद हुए। बाजार जानकारों के अनुसार बाजार कमजोर वैश्विक संकेतों और आईटी, मेटल, पावर सेक्टर में बड़े पैमाने पर बिकवाली की वजह से गिरा है। इसक अलावा विदेश निवेशकों की बिकवाली से भी बाजार पर दबाव आया। इस बीच, सेंसेक्स पैक में , टीएमपीवी, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, बीईएल, एलएंडटी, एनटीपीसी, आईटीसी, और इंफोसिस टॉप के शेयर गिरे जबकि भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, एमएंडएम और एसबीआई टॉप के शेयर उछले हैं। इससे पहले आज सुबह बाजार गिरावट पर खुला। बीएसई सेंसेक्स 83,835 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा, जो 143 अंक नीचे था। वहीं निफ्टी50 25,710 अंक पर नजर आया, जो 54 अंक की गिरावट दर्शाता है। वै‎श्विक बाजारों की बात करें तो एशिया-प्रशांत के बाजार मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए, जबकि वॉल स्ट्रीट में टेक शेयरों की बढ़त देखी गई। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 0.36 फीसदी ‎गिरा, जापान का निक्केई 225 0.39 फीसदी डाउन रहा और साउथ कोरिया का कोस्पी 0.32 फीसदी कमजोर हुआ। अमेरिका में, टेक-हेवी नेस्डेक कम्पो‎जिट 0.46 फीसदी और व्यापक एसएंडपी 500 0.17 फीसदी की हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। गिरजा/ईएमएस 04 नवंबर 2025