राज्य
04-Nov-2025


वाराणसी (ईएमएस)। पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार द्वारा कैम्प कार्यालय पर देव दीपावली पर्व के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासन की संयुक्त समन्वय बैठक आहूत की गई, जिसमें वीआईपी आगमन, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा, नौका संचालन, यातायात एवं कानून-व्यवस्था से जुड़ी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। देव दीपावली के दौरान निर्बाध व्यवस्था हेतु विद्युत, नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, स्वास्थ्य, पर्यटन व सूचना विभाग से समन्वय बनाए रखने पर बल दिया गया। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु सभी घाटों पर बैरिकेडिंग, स्पष्ट प्रवेश-निकास मार्ग एवं पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। गंगा घाट क्षेत्र को नो-फ्लाई जोन घोषित कर ड्रोन संचालन पर प्रतिबंध लागू किया गया है। नौका संचालन में सुरक्षा मानकों का पालन, फ्लोटिंग डिवाइडर्स से आवागमन पृथक्करण, एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की तैनाती, डीएफएमडी व्यवस्था, वॉच टावर, पी.ए. सिस्टम और क्यूआरटी की सक्रियता सुनिश्चित की गई है। साथ ही, सीमावर्ती जनपदों से यातायात समन्वय, ई-रिक्शा नियंत्रण व अतिक्रमण विरोधी अभियान तथा अग्निशमन उपकरणों की कार्यशीलता जांचते हुए सभी दलों को अलर्ट मोड में रखा गया है। इस गोष्ठी के दौरान पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगईएमएस/मोहने/ 04 नवंबर 2025 ण उपस्थित रहे । ईएमएस/मोहने/ 04 नवंबर 2025