राज्य
04-Nov-2025


‎- ‎सरकार की उपलब्धियों और आने वाले पांच सालों के संकल्प के साथ जनता के पास गए और जनादेश मांगा- धर्मेंद्र प्रधान ‎- ‎बिहार की मेधाशक्ति से देश की अर्थनीति प्रभावित होती है- धर्मेंद्र प्रधान ‎- ‎एनडीए सरकार बिहार को न्यू एज इकोनॉमी की ओर ले जाएगी- धर्मेंद्र प्रधान ‎- ‎एनडीए इस चुनाव में बहुत बड़ी बढ़त के साथ आगे बढ़ चुका है- धर्मेंद्र प्रधान पटना, (ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि प्रथम चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने सफलतापूर्वक प्रचार अभियान चलाया। ‎पटना स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ हमलोग एकजुट होकर 11 साल केंद्र में और 20 साल बिहार में सरकार चला रहे हैं। एक बार और हमलोग जनादेश के लिए जनता के पास गए हैं। ‎उन्होंने कहा कि इस बार हमारे सामने तालमेल वाला गठबंधन का चेहरा नहीं है। कितनी सीट में कौन पार्टी चुनाव लड़ रहा है, कौन सीट पर गठबंधन का कौन प्रत्याशी है, इसकी कोई स्पष्टता नहीं है। यही नहीं नीतियों की भी स्पष्टता नहीं दिखती। ‎उन्होंने आगे महागठबंधन के घोषणा पत्र को लेकर तंज कसते हुए कहा कि वे आसमान से चांद, तारा, सब कुछ देने के वादे का बड़बोलापन है। जबकि उसके विकल्प में 20 सालों की काम की उपलब्धि लेकर हम गए हैं। हमलोग संकल्प पत्र में अगले पांच साल में किए जाने वाले कार्यों को भी रखा है। ‎ ‎बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने आगे कहा कि इस बार एनडीए सरकार न्यू एज इकोनॉमी की ओर ले जाएगी। बिहार की जो मेधाशक्ति है उससे देश की अर्थनीति प्रभावित होती है। इस बार के संकल्प पत्र में कहा गया है कि बिहार ग्लोबल जॉब मार्किट में मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, टूरिज्म सेक्टर हो या सर्विस सेंटर, सभी में बिहार का इम्पैक्ट ग्लोबल स्तर पर है। इस बार आने वाले समय में संकल्प किया है कि इसके पार्ट बिहार में शुरू होंगे। इससे नए रोजगार के सृजन होंगे।‎ ‎उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि 70 प्रतिशत मतदान जरूर करें। प्रजातंत्र में मत बड़ा हथियार है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि एनडीए इस चुनाव में बहुत बड़ी बढ़त के साथ आगे बढ़ चुका है, 14 का रिजल्ट उसका प्रमाण होगा। ‎इस प्रेस वार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी एवं विधान पार्षद डॉ. संजय मयूख, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय, प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल और सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू भी उपस्थित रहे। संतोष झा- ०४ नवंबर/२०२५/ईएमएस