राज्य
04-Nov-2025
...


- राजद के कालखंड में बिहार ऐसा लड़खड़ाया कि बर्बाद हो गया था- डॉ. दिलीप जायसवाल - महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की योजनाओं पर भी राजद के पेट में दर्द- डॉ. दिलीप जायसवाल वैशाली, (ईएमएस)। बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल मंगलवार को वैशाली जिले के जंदाहा के रामअवतार हाई स्कूल खेल मैदान में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में विकास और सुशासन स्थापित कर के दिखाया है। जनसभा में आए लोगों की भीड़ को देखकर उत्साहित भाजपा के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि वैशाली में ही नहीं, पूरे बिहार में एनडीए के पक्ष में लहर है। 14 नवंबर को एनडीए न केवल विजयी होगी, रिकॉर्ड सीटों से विजयी होगी। उन्होंने राजद के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि उस दौर में बिहार ने क्या-कुछ नहीं झेला था। उस दौर में बिहार ऐसे लड़खड़ाया कि उद्योग-धंधे करने वाले ही नहीं, छोटे रोजगार करने वाले भी बिहार छोड़कर भाग गए। युवा अपने भविष्य को अंधकारमय मानकर बिहार छोड़ गए। आज स्थितियां बदली हैं। आज सड़कें और आधारभूत संरचनाओं का तेजी से विकास हुआ है। अन्य प्रदेशों में जा चुके लोग भी अपने प्रदेश लौट रहे हैं। उन्होंने राजद के मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को लेकर चुनाव आयोग से शिकायत किए जाने को लेकर भड़कते हुए कहा कि एनडीए सरकार इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए 10 हजार रुपये दे रही है। इसके बाद इन बहनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इसमें भी राजद को पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बिहार का कभी भला नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर के दिखाया है और विकसित बिहार बनाकर भी दिखाएगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस चुनाव में सही का चुनाव करेगी। संतोष झा- ०४ नवंबर/२०२५/ईएमएस