मिर्जापुर,(ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में बुधवार सुबह कालका एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से अनेक श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। अनेक लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे में 6 महिलाओं की मौत की पुष्टि रेलवे ने की है। इस दुर्घटना में मौत का आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद स्टेशन में कोहराम के साथ ही अफरा-तफरी मच गई। जानकारी अनुसार ट्रेन हादसा सुबह 9.30 बजे चुनार रेलवे स्टेशन पर हुआ। जहां चोपन से पैसेंजर ट्रेन चुनार रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुंची थी। भीड़ ज्यादा होने के कारण अनेक श्रद्धालु प्लेटफॉर्म पर न उतरकर दूसरी तरफ ट्रेन-ट्रैक पर उतर गए। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर कालका एक्सप्रेस आ गई और इससे पहले कि यात्री कुछ समझ पाते, कई लोग ट्रेन की चपेट में आ गए। हादसे में करीब 6 महिलाओं की मौत हो गई। ट्रेन से कटकर अनेक यात्रियों के शरीर के अंग रेलवे ट्रैक पर यहां-वहां बिखर गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया, कि कालका एक्सप्रेस का चुनार में स्टॉपेज नहीं होने की वजह से गति तेज थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को समझने का वक्त ही नहीं मिला। ट्रेन गुजरने के बाद ट्रैक पर लाशें बिखरी नजर आईं। गौरतलब है कि कार्तिक पूर्णिमा के कारण स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ थी। इसे नजरअंदाज किया गया और प्लेटफॉर्म से ट्रेन को तेज गति से गुजार दिया गया। दुर्घटना के बाद शवों और ट्रकड़े हुए अंगों को बैग में जमा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मरने वालों की पहचान कर ली गई है। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए तत्काल राहत कार्य शुरु करने और हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं। हिदायत/ईएमएस 05नवंबर25