वेडराल्ड, ब्रैंडन डॉगेट और सीन एबॉट शामिल सिडनी (ईएमएस)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड के खिलाफ इस माह के अंत में शुरु हो रही एशेज सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। 21 नवंबर को पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में चोटिल नियमित कप्तान पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। दल में नए सलामी बल्लेबाज जेक वेडराल्ड के साथ ब्रैंडन डॉगेट और सीन एबॉट को बैकअप तेज गेंदबाजों के तौर पर शामिल किया गया है। पांच टेस्ट मैच की यह सीरीज पर्थ से ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी तक चलेगी। 31 वर्षीय वेदराल्ड पिछले साल डेविड वार्नर के संन्यास के बाद उस्मान ख्वाजा के सलामी जोड़ीदार के तौर पर उतर सकते हैं। इससे पहले स्टीव स्मिथ, नाथन मैकस्वीनी, सैम कोंस्टास, ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन सलामी बल्लेबाज के तौर पर विफल रहे थे। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि वेदराल्ड की अंतिम ग्यारह में जगह पक्की नहीं की है। बेली ने कहा, ‘अभी तक अंतिम ग्यारह तय नहीं हुई है। हमारी 15 सदस्यीय टीम में से 14 खिलाड़ी चौथे राउंड (शेफील्ड शील्ड) में खेलेंगे। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के बाद से ही पीठ की चोट के कारण खेल से बाहर चल रहे पैट कमिंस की जगह स्टीव स्मिथ कप्तानी करेंगे। कमिंस टीम के साथ पर्थ जाएंगे और 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होने वाले दूसरे डे-नाइट टेस्ट से वह वापसी कर सकते हैं। . ऑस्ट्रेलियाई दल : स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड और ब्यू वेबस्टर। गिरजा/ईएमएस 05 नवंबर 2025