धार (ईएमएस)। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित समस्त हाईस्कूल/उमावि/छात्रावास/आश्रम/विशिष्ट संस्थाओं में पालकों/अभिभावकों के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हुये मनाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर संस्थाओं में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतीकरण करते हुये शिक्षा, खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरूस्कार प्रदान करते हुये विशेष सहभोज का आयोजन किया गया। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक जिले की विभिन्न संस्थाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 01 से 10 नवम्बर तक निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता, मडई एवं अन्य धार्मिक आयोजन, चित्रकला, क्विज, लोकगीत एवं लोक नृत्य का आयोजन, शिल्प कलाओं का प्रदर्शन एवं विक्रय, पाक कला का प्रदर्शन एवं स्टॉल, नाटक का मंचन, रंगोली, मेंहदी, व्यक्तिगत एवं सामुहिक खेल तथा 11 से 15 नवम्बर तक जिले में रथ यात्राएं तथा पैदल यात्राएं का आयोजन किया जावेगा। धर्मेन्द्र, 05 नवम्बर, 2025