राज्य
05-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) ऑल इंडिया आईपीएससी क्लाइंबिंग स्पर्धा की 19 वर्ष आयु वर्ग की बालक वर्ग लीड क्लाइम्बिंग स्पर्धा में आर्यन अंजना प्रथम, संस्कार जायसवाल द्वितीय, जयंत पाटीदार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मिशेल रॉबिन्सन प्रथम, पलक बारी द्वितीय और तान्या तायल तृतीय स्थान पर रहीं। 17 वर्ष आयु वर्ग बालक लीड क्लाइम्बिंग स्पर्धा में दक्ष अग्रवाल प्रथम, हर्षवर्धन तिवारी द्वितीय और रेयांश नानेरिया तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं में आरणा भरुका प्रथम, मारिया सैंपलवाला द्वितीय और पाखी असाटी तीसरे स्थान पर रहीं। आनन्द पुरोहित/ 05 नवंबर 2025