सिवनीमालवा(ईएमएस)। प्रकाश पर्व गुरूनानक जयंती को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को नगर के ठाकुर मोहल्ले स्थित श्री गुरुग्रंथ साहिब मंदिर गुरुद्वारे से खत्री समाज द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई । मंगलवार की प्रातः 5 बजे समाज के सभी लोग ढोलक,तबला, हारमोनियम की धुन पर संगीतमय कीर्तन करते हुए नगर में निकले। सुबह से नगर मेंसतनाम सतनाम सतनाम जी, बोलो वाहे गुरु वाहे गुरु वाह गुरु जी गुंजायमान था । प्रभात फेरी नगर में ठाकुर मोहल्ले से गांधी चौक ,पाठक चौक ,गायत्री मंदिर, कल्लू चौक, शीतला माता मन्दिर,देवल मोहल्ले होते हुए वापस गुरुद्वारे पहुँची, जहाँ ज्ञानी गुरु नानक जी की अरदास कर प्रसाद वितरण किया । नगर में प्रभात फेरी का स्वागत कर जल पान कराया गया। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे शामिल हुए ।