क्षेत्रीय
05-Nov-2025
...


बिलासपुर (ईएमएस)। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत भटचौरा में प्रस्तावित नई शराब भट्टी खोलने के सरकारी निर्णय को लेकर ग्रामीणों में भारी विरोध देखने को मिल रहा है। विशेष रूप से महिलाएँ इस फैसले के खिलाफ सडक़ों पर उतर आई हैं और उन्होंने सरकार के निर्णय का कड़ा विरोध किया है। विरोध प्रदर्शन कर रही ग्रामीण महिलाओं ने साफ कहा कि उनके गांव में पहले से ही अवैध शराब की बिक्री चरम पर है, जिसके चलते गांव का सामाजिक माहौल प्रभावित हो रहा है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ऐसे माहौल में गांव के भीतर शराब भट्टी खोलने का निर्णय किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने शराब भट्टी खोलने पर जोर दिया, तो वे पचपेड़ी में चक्काजाम कर अपने आंदोलन को और तेज करेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में गांव में शराब भट्टी नहीं खुलने दी जाएगी। सरपंच ने भी सौंपा था ज्ञापन, कार्रवाई न होने से बढ़ा गुस्सा यह उल्लेख करना ज़रूरी है कि शराब भट्टी खोलने के इस निर्णय के विरोध में भटचौड़ा सरपंच ने भी 15 अक्टूबर को बिलासपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। इसके बावजूद, ग्रामीणों का कहना है कि उनकी चिंताओं पर अब तक प्रभावी कार्रवाई नहीं हुई है, जिसके कारण गाँव में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मांग की है कि वे गांव की शांति और सामाजिक वातावरण को ध्यान में रखते हुए शराब भट्टी खोलने के इस प्रस्ताव को तत्काल निरस्त करें।