मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान शर्मा ने मुंबई में एक शानदार लग्जरी रेस्टोरेंट ‘मर्सी’ लॉन्च किया है। अपने शानदार इंटीरियर, ग्लैमरस माहौल और सेलिब्रिटी अपीयरेंस के कारण यह रेस्टोरेंट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। ‘मर्सी’ को एक प्रीमियम और एक्सक्लूसिव फूड एक्सपीरियंस के रूप में पेश किया गया है, जहां यूरोपीय और एशियाई व्यंजनों का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है। इसकी साज-सज्जा और डिजाइन में क्लास और एलीगेंस का बेहतरीन संगम नजर आता है। लॉन्च इवेंट में सलमान खान, सोहेल खान, कैटरीना कैफ, सोनाक्षी सिन्हा और कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल हुए, जिन्होंने रेस्टोरेंट की तारीफ की। हालांकि, ‘मर्सी’ इन दिनों अपने शानदार मेन्यू से ज्यादा कीमतों को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए मेन्यू कार्ड को देखकर लोग हैरान रह गए। कई यूजर्स ने मजाक में लिखा, “यहां खाना नहीं, लग्जरी सर्व की जाती है,” तो कुछ ने तंज कसा, “क्या पास्ता के साथ गोल्ड प्लेट भी मिलती है?” वहीं कुछ लोगों ने कहा कि यह रेस्टोरेंट केवल अमीरों के लिए बना है, आम लोगों की पहुंच से बाहर। अर्पिता खान शर्मा ने रेस्टोरेंट के लॉन्च के मौके पर कहा कि ‘मर्सी’ उनके लिए सिर्फ एक बिजनेस नहीं बल्कि एक पैशन प्रोजेक्ट है। उन्होंने बताया कि वह हमेशा से चाहती थीं कि मुंबई में एक ऐसा रेस्टोरेंट खोला जाए, जहां फूड, एंबियंस और हॉस्पिटैलिटी का परफेक्ट संगम हो। अर्पिता, जो हमेशा अपने भाई सलमान खान की लाडली मानी जाती हैं, ने 2014 में एक्टर आयुष शर्मा से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे हैं और वे बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक हैं। अब अर्पिता बिजनेस की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही हैं। सुदामा/ईएमएस 06 नवंबर 2025