मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के निर्देशक आनंद एल राय अपनी नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की टीम में अब अभिनेता प्रियांशु पेन्युली भी शामिल हो गए हैं, जिनका जुड़ना दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा रहा है। अपने अलग अंदाज और सशक्त अभिनय से पहचान बनाने वाले प्रियांशु ने इस फिल्म को अपने करियर का खास अध्याय बताया है। एक बातचीत में प्रियांशु ने कहा, “फिल्म तेरे इश्क में का हिस्सा बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। आनंद एल राय जैसे अनुभवी निर्देशक के साथ काम करने का मौका मिलना किसी भी अभिनेता के लिए सौभाग्य होता है। धनुष और कृति से अभिनय की बारीकियां सीखने का अवसर मिला। उनके साथ स्क्रीन साझा करना एक यादगार अनुभव रहा। यह फिल्म मेरे जीवन के एक खूबसूरत पड़ाव की तरह है।” प्रियांशु ने आगे कहा कि तेरे इश्क में उनके लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं बल्कि भावनात्मक जुड़ाव वाली यात्रा है। उन्होंने बताया, “फिल्म रांझणा ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। अब मुझे उसी भावनात्मक गहराई वाली कहानी का हिस्सा बनने का मौका मिला है। यह फिल्म प्यार, चाहत और रिश्तों की उलझनों को नए अंदाज में दिखाएगी।” फिल्म को आनंद एल राय, हिमांशु शर्मा और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। संगीत का जादू बिखेरेंगे ए.आर. रहमान, जिनके गाने फिल्म को और खास बनाएंगे। आनंद एल राय और धनुष की यह तीसरी फिल्म होगी इससे पहले दोनों ने रांझणा और अतरंगी रे जैसी यादगार फिल्में दी थीं। प्रियांशु ने कहा, “आनंद सर की फिल्में हमेशा दिल से बनती हैं और उनके सेट पर काम करना सीखने का बेहतरीन अनुभव होता है। तेरे इश्क में दर्शकों को प्रेम और भावनाओं की गहराई का ऐसा अनुभव देगा, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे।” सुदामा/ईएमएस 06 नवंबर 2025