- सेंसेक्स 83,500 पर खुला, निफ्टी 25,640 पर मुंबई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजारों ने गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ शुरुआत की। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में तेजी लौटी। निफ्टी 50 इंडेक्स 25,642.95 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से 45.30 अंक ऊपर था। वहीं सेंसेक्स 83,516.69 पर खुला, जो पिछले बंद 83,459.15 से करीब 0.06 फीसदी तेज रहा। निफ्टी मिडकैप 100 लगभग स्थिर रहा और बिना किसी बड़ी बढ़त या गिरावट के कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी स्मॉलकैप 100 में हल्की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 100 में 0.19 फीसदी की बढ़त देखी गई और यह 26,333.75 के स्तर पर था। निफ्टी 200 0.16 फीसदी ऊपर 14,355.75 पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 500 23,699.15 पर कारोबार कर रहा था, जिसमें 0.10 फीसदी की बढ़त रही। निफ्टी मिडकैप मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर, निफ्टी स्मॉलकैप 50 0.06 फीसदी नीचे रहा, निफ्टी स्मॉलकैप 250 में 0.22 फीसदी की गिरावट आई, और निफ्टी मिडस्मॉलकैप 400 भी थोड़ा कमजोर दिखा। इंडिया वीआईएक्स जो बाजार की अस्थिरता को दर्शाता है, 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 12.54 पर आ गया। कुल मिलाकर, मिडकैप शेयरों में स्थिरता रही, जबकि स्मॉलकैप शेयरों में हल्की कमजोरी नजर आई। सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला रुख देखने को मिला। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 0.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे आगे रहा और 26,831.45 के स्तर पर पहुंचा। निफ्टी आईटी इंडेक्स में भी 0.60 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई, जबकि निफ्टी एफएमसीजी 0.59 प्रतिशत ऊपर रहा। निफ्टी फार्मा में 0.39 प्रतिशत की तेजी रही और निफ्टी पीएसयू बैंक 0.40 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स भी 0.23 प्रतिशत ऊपर रहा। दूसरी ओर कुछ सेक्टरों में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी मेटल इंडेक्स 1.20 प्रतिशत टूट गया और सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाला सेक्टर रहा। निफ्टी मीडिया में 0.38 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि निफ्टी रियल्टी 0.01 प्रतिशत नीचे रहा। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 इंडेक्स भी 0.08 प्रतिशत की हल्की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। मंगलवार को भारतीय बाजारों में गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 519.34 अंक टूटकर 83,459.15 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी50 165.70 अंक फिसलकर 25,597.65 पर आ गया। बुधवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश गुरपुरब के मौके पर बाजार बंद रहे। वहीं एशिया-प्रशांत के बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली। अमेरिकी बाजारों में बुधवार को आई मजबूती का असर एशियाई ट्रेडिंग सत्र में साफ दिखा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 2.5 फीसदी उछला, जापान का निक्केई 225 1.45 फीसदी बढ़ा और ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी, एएसएक्स 200 0.58 फीसदी चढ़ा। सतीश मोरे/06नवंबर ---