नई दिल्ली (ईएमएस)। मारुति सुजुकी इंडिया कंपनी ने अक्टूबर महीने में कुल 2,20,894 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जिसमें घरेलू और निर्यात दोनों शामिल हैं। फेस्टिव सीजन की मजबूत मांग और हाल ही में लागू जीएसटी 2.0 टैक्स दरों में कमी से ग्राहकों की खरीदारी रुचि बढ़ी, जिससे कंपनी को बिक्री में रिकॉर्ड उछाल मिला। अक्टूबर 2025 में मारुति सुजुकी की घरेलू पैसेंजर व्हीकल (पीवी) बिक्री 1,76,318 यूनिट रही। वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल से अक्टूबर अवधि में कुल पीवी बिक्री 9,93,088 यूनिट रही। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले हल्की गिरावट दर्शाती है, हालांकि मासिक आधार पर कंपनी ने 10.48प्रतिशत की उल्लेखनीय सालाना वृद्धि दर्ज की। सेगमेंटवार प्रदर्शन की बात करें तो मिनी कार सेगमेंट में 9,067 यूनिट्स बिकीं, जो पिछले साल की 10,687 यूनिट्स से कम हैं। वहीं कॉम्पैक्ट सेगमेंट ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 65,948 यूनिट्स से बढ़कर 76,143 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। कंपनी की लोकप्रिय ईको वैन ने भी शानदार प्रदर्शन किया, जिसकी बिक्री 11,653 यूनिट से बढ़कर 13,537 यूनिट हो गई। वहीं सुपर कैरी लाइट कमर्शियल व्हीकल की बिक्री 3,539 यूनिट से बढ़कर 4,357 यूनिट रही। अन्य ओईएम्स जैसे टोयोटा को सप्लाई की गई 8,915 यूनिट्स को मिलाकर कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 1,89,590 यूनिट रही, जो पिछले साल की 1,73,266 यूनिट से 9.42 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, निर्यात में मामूली गिरावट आई और यह 33,168 से घटकर 31,304 यूनिट पर पहुंच गया। कुल मिलाकर, अक्टूबर 2025 में मारुति सुजुकी ने अपने बाजार नेतृत्व को और मजबूत किया है। दिलचस्प बात यह रही कि मिड-साइज सियाज की इस महीने कोई बिक्री नहीं हुई। मारुति सुजुकी का मुख्य फोकस यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी और एमपीवी) सेगमेंट पर रहा, जहां बिक्री 70,644 यूनिट से बढ़कर 77,571 यूनिट तक पहुंची। सुदामा/ईएमएस 05 नवंबर 2025