व्यापार
05-Nov-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रीमियम एसयूवी होंडा इलेवेट के नए एडिशन का टीज़र जारी किया है। इस नए एडिशन को एक्सप्लोरर एडिशन नाम से पेश किए जाने की उम्मीद है। नई होंडा इलेवेट में ब्लैक और रेड थीम देखने को मिलेगी, जो इसे अधिक स्टाइलिश और दमदार लुक देती है। टीज़र में एसयूवी का आकर्षक और स्पोर्टी लुक नजर आ रहा है, जो हयूदै क्रेटा जैसी गाड़ियों को सीधी चुनौती देने वाला है। फ्रंट ग्रिल पर रेड लाइन एक्सेंट, ब्लैक फिनिश वाले एलॉय व्हील्स और फॉग लैंप्स पर लाल हाइलाइट्स इसके डिज़ाइन को और प्रभावशाली बनाते हैं। कंपनी की टैगलाइन “ ए बोल्ड कैपिनियन फार द एक्पलोरर इन यू” यह संकेत देती है कि यह एडिशन खासतौर पर एडवेंचर पसंद उपभोक्ताओं के लिए तैयार किया गया है। इंजन के मामले में इस एसयूवी में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वही 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 119 बीएचपी की पावर और 145 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प मौजूद रहेंगे। इसके अलावा, सीएनजी का विकल्प डीलर-लेवल फिटमेंट के रूप में उपलब्ध रहेगा। फीचर्स के लिहाज से यह एसयूवी पहले की तरह प्रीमियम और सुरक्षित रहेगी। इसमें लेवल-2 अडास सिस्टम, छह एयरबैग, लेन वॉच कैमरा, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसी सुरक्षा सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, वायरलेस चार्जिंग, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसी आधुनिक सुविधाएं इसे और भी उन्नत बनाती हैं। होंडा अपनी इलेवेट एसयूवी के साथ 3 साल या अनलिमिटेड किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी देती है, जिसे 7 या 10 साल तक बढ़ाया जा सकता है। सुदामा/ईएमएस 05 नवंबर 2025