- 100 करोड़ वाले डीएसपी की मुश्किलें बढ़ीं - मनोहर ने फोटो और कॉल रिकॉर्ड से खोली पोल - डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला की पत्नी मुझे बार-बार कॉल क्यों करती थी - बेटे का बर्थडे, पत्नी के फोन और जमीन का खेल कानपुर (ईएमएस)। निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला पर लगाए गए जमीन हड़पने के आरोपों के मामले में नया मोड़ आ गया है। शिकायतकर्ता मनोहर शुक्ला ने अब सबूतों के साथ पलटवार करते हुए डीएसपी और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने तस्वीरें और कॉल रिकॉर्ड जारी कर कहा कि अगर मैं अपराधी था, तो डीएसपी और उनकी पत्नी मुझे घर के कार्यक्रमों में क्यों बुलाते थे? मनोहर शुक्ला का दावा है कि उन्होंने डीएसपी के बेटे के जन्मदिन का पूरा खर्च, करीब डेढ़ लाख रुपए, खुद उठाया था। यह आयोजन रॉयल क्लिप होटल में हुआ था। उन्होंने कहा, “मैं उनके परिवार का हिस्सा था, घर की पूजा से लेकर पारिवारिक पार्टियों तक में शामिल रहा। अगर मैं अपराधी था, तो वे मेरे साथ इतने नज़दीकी रिश्ते क्यों रखते थे?” मनोहर ने आगे बताया कि डीएसपी और उनके बीच जमीन को लेकर एक रेंट एग्रीमेंट हुआ था, जिसके कागजात उनके पास हैं। उनका कहना है कि असली विवाद तब शुरू हुआ, जब उस जमीन की कीमत बढ़कर 60 से 70 करोड़ रुपए पहुंच गई। उन्होंने आरोप लगाया कि डीएसपी ने एनकाउंटर की धमकी देकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। मनोहर ने कहा कि जब उन्होंने पैसे की मांग की, तो डीएसपी ने कहा कि “जो दे दिया वही काफी है, ज़्यादा मांगा तो एनकाउंटर करवा दूंगा।” इसके बाद उन्होंने चुप्पी साध ली, लेकिन अन्य पीड़ितों के सामने आने पर शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला निलंबित हैं और विजिलेंस की जांच में शामिल हैं। जांच में अब तक करीब 100 करोड़ रुपए की संपत्तियों और कई बेनामी निवेशों का खुलासा हुआ है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे मामले में कई प्रभावशाली व्यक्तियों की भूमिका भी सामने आ सकती है।