क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राताखार जोड़ा पुल के पास खड़ी एक हाइवा के चालक से मारपीट और लूट का आरोप लगा हैं। जानकारी के अनुसार एक हाइवा चालक राताखार जोड़ा पुल से होकर गुजर रहा था। तभी पुल के पास उसकी गाड़ी ब्रेकडाउन हो गई। उस वक्त रात के लगभग ढाई बजे थे। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की इसी बीच एक स्कूटी पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे। तीनों ने हाइवा चालक को डरा-धमका कर उसे पीटा। आरोप हैं की तत्पश्चात वाहन चालक के पास से मोबाइल को लूट लिया। हाइवा की दो बैटरी को खोलकर ले गए। सुबह चालक ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पहुंचकर दी। केस दर्ज कर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। लुटेरों की पहचान नहीं हो सकी है।