कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर के बीच से गुजरी जीवनदायनी बांयीं तट नहर के किनारे जमीन पर अवैध रूप से मकान और दुकान पहले ही बन चुकी है। अब तो लोग नहर के ऊपर भी कब्जा करने लगे हैं। इसी कड़ी में इमलीडूग्गू चौक से नहर पुल तक बेजा-कब्जा करने लोगों ने साड़ी का घेरा लगा लिया है। सड़क किनारे लाल रंग की रस्सी से चिन्हित किया है। बताया जा रहा हैं की कई लोगों ने तो झोपड़ी बनाने के साथ रहना भी शुरू कर दिया है। कोरबा अंचल के सीतामढ़ी क्षेत्र में भी लोग नहर के नीचे की जमीन पर अवैध कब्जा कर रह रहे हैं। इसके बाद भी कोई कार्यवाही अब तक नहीं हुई। अगर यहां अतिक्रमण हो जाए तो सड़क भी नहीं बचेगी। इस मामले में हसदेव दर्री बराज के एसडीओ पी.के. टोप्पो का कहना है कि संबंधित 10 लोगों को नोटिस जारी किया गया है।