क्षेत्रीय
07-Nov-2025
...


- नशे की हालत में सो गया गाड़ी में कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले में महतारी एक्सप्रेस 102 के वाहन चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जानकारी के अनुसार वाहन चालक मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन कर ग्राम बलौदा जाने वाली सड़क अंतर्गत ग्राम मुडापार में अपनी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी करके उसमे नशे की हालत में सो गया था। स्थानीय लोगों ने जब देखा कि गाड़ी सड़क के बीच में खड़ी है और वाहन चालक सो रहा है। तब उन्होंने वाहन चालक को जगाकर गाड़ी बड़ी मुश्किल से सड़क के किनारे खड़ा कराया और इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। वाहन चालक ने बताया कि उसने मादक द्रव्य पदार्थ का सेवन ग्राम हरदीबाजार में किया। वह वाहन चालक डिलीवरी केस लेने के लिए कोरबी (धतुरा) जा रहा था। फिलहाल उच्च अधिकारियों की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है।