नई दिल्ली (ईएमएस)। अपनी आइकॉनिक एसयूवी सिएरा को टाटा मोटर्स एक बार फिर बाजार में लाने के लिए तैयार है। टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि नई टाटा सिएरा 25 नवंबर 2025 को आधिकारिक डेब्यू करेगी। इसके साथ ही एक नया टीज़र भी जारी किया गया है। टीज़र में दिखाया गया है कि नई सिएरा अपने क्लासिक डिजाइन से प्रेरित है, लेकिन अब इसमें कई नए अपडेट शामिल किए गए हैं। सबसे खास आकर्षण है पैनोरमिक सनरूफ, जो अपने सेगमेंट में सबसे बड़ी सनरूफ में से एक बताई जा रही है। 1 991 में पहली बार पेश हुई सिएरा का यह नया अवतार डिजाइन और तकनीक दोनों में बड़ा बदलाव लेकर आएगा। एसयूवी के इंटीरियर में 3-स्क्रीन सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेंट्रल इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ्रंट पैसेंजर के लिए डेडिकेटेड डिस्प्ले शामिल हैं। फ्लैट डैशबोर्ड, बेज-थीम्ड इंटीरियर, वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस चार्जिंग पैड और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं इसे प्रीमियम फील देंगी। साथ ही, लेवल-2 अडास, डिजिटल आईआरवीएम और क्रूज कंट्रोल जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। उम्मीद है कि इसे ग्लोबल एनकैप और भारत एनकैप में 5-स्टार रेटिंग मिलेगी। नई सिएरा आईसीई और ईवी दोनों वर्जन में उपलब्ध होगी। आईसीई मॉडल में टाटा का नया 1.5-लीटर जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 170 पीएस की पावर और 280 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे। वहीं, डीजल वेरिएंट में 2.0-लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 350 एनएम टॉर्क देगा। इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए कंपनी हैरियर ईवी से पावरट्रेन लेने की संभावना रखती है। सुदामा/ईएमएस 07 नवंबर 2025