राज्य
07-Nov-2025
...


रायपुर(ईएमएस)। राजधानी रायपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल डॉ. भीमराव अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। अस्पताल के इमरजेंसी गेट से महज 10 फीट की दूरी पर नीले पॉलीथिन में लिपटा नवजात शिशु का शव मिला है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह अस्पताल परिसर की सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी की नजर पॉलीथिन में लिपटे शव पर पड़ी, जिसके बाद उसने शोर मचाया। मौके पर मौजूद वार्ड बॉय और सुरक्षाकर्मी तुरंत पहुंचे और घटना की सूचना मौदहापारा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मरच्यूरी भेज दिया और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साथ ही, यह जांच की जा रही है कि नवजात का जन्म अस्पताल में हुआ था या उसे बाहर से लाकर छोड़ा गया। फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 नवम्बर 2025