-रफी-लता के साथ गाए कई गाने, शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की थी भतीजी मुंबई,(ईएमएस)। अभिनय के साथ गायिकी में अपनी पहचान बनाने वाली पिछली सदी के सातवें और आठवें दशक की अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का गुरुवार को निधन हो गया। वह 71 साल की थीं। उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें कार्डिक अटैक आया था। 12 जुलाई, 1954 को जन्मी सुलक्षणा संगीत-परिवार से ताल्लुक रखती थीं। बता दें महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज उनके चाचा थे। उनकी तीन बहनें और तीन भाई हैं, जिनमें भाई जतिन-ललित प्रसिद्ध संगीतकार बने। सुलक्षणा ने मात्र नौ साल की उम्र से संगीत सीखना शुरु कर दिया था। उन्होंने चलते-चलते, उलझन, अपनापन समेत कई फिल्मों में गाना भी गाया था। साल 1975 में फिल्म संकल्प का गीत तू ही सागर है तू ही किनारा के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ गायिका का फिल्मफेयर अवार्ड दिया गया था। वहीं उलझन, संकल्प, राजा, हेराफेरी, संकोच, अपनापन, खानदान और वक्त समेत अनेक फिल्मों में उन्होंने अभिनय भी किया था। उनका पहला गाना तकदीर (1967) फिल्म में लता मंगेशकर के साथ सात समुंदर पार से था। उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ भी संगीत समारोहों में गाने गाए। दूर का राही (1971) फिल्म के लिए उन्होंने किशोर कुमार के साथ बेकरार दिल तू गाए जा...गाया, जिसे तनुजा पर फिल्माया गया था। निजी जीवन की बात करें, तो सुलक्षणा आजीवन अविवाहित रहीं। सुलक्षणा पंडित अपनी पहली फिल्म उलझन (1975) में अभिनेता संजीव कुमार के साथ नजर आई थी और अपना दिल हार गई थीं। वह संजीव कुमार से शादी करना चाहती थीं। हालांकि, संजीव कुमार ने उनके शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। यह महज संयोग है कि उनका निधन छह नवंबर को उसी दिन हुआ है, जिस दिन संजीव कुमार की पुण्यतिथि होती है। संजीव कुमार का निधन भी 6 नवंबर, 1985 में हुआ था। सिराज/ईएमएस 07नवंबर25