नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर तकनीकी खराबी के कारण 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित हुईं, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल है। एयर इंडिया ने एडवाइजरी जारी की हैं। एटीसी सिस्टम में गड़बड़ी से विमानों की आवाजाही धीमी हो गई है। विशेषज्ञों ने इसे विमानन उद्योग के लिए नई चुनौती बताया है। एयरलाइंस ने यात्रियों से देरी के लिए खेद जताया है। बताया गया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की पार्किंग भी पूरी तरह विमानों से पैक हो गई। अब जो विमान दिल्ली में लैंडिंग के लिए चक्कर लगा रही है, उन्हें दिक्कत होगी। माना जा रहा है कि कुछ देर में डायवर्जन का सिलसिला शुरू होगा। अजीत झा/ देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/07/नवंबर/2025