राज्य
08-Nov-2025
...


- 78 हजार का माल बरामद, आरोपी गिरफ्तार सतना(ईएमएस)।मध्यप्रदेश के सतना जिले में रीवा जोन के आईजी गौरव राजपूत के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत सतना जिले की नागौद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने अपने खेत में अवैध रूप से गांजा के पेड़ लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से लगभग 78 हजार रुपये कीमत का गांजा जब्त किया गया है। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक हंसराज सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में नागौद थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नागौद निवासी दुर्गा प्रजापति अपने खेत शंकरबाग में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ उगा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेही दुर्गा प्रजापति के खेत पर दबिश दी। खेत में काम करते हुए मिले व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम दुर्गा उर्फ रिंक्कू उर्फ बौरा प्रजापति (उम्र 38 वर्ष, निवासी शंकरबाग नागौद) बताया। -78 हजार का माल बरामद आरोपी की निशानदेही पर जब खेत की तलाशी ली गई, तो उसमें गांजा जैसे 18 नग छोटे-बड़े हरे पेड़ मिले। इन पेड़ों को उखाड़कर तौलने पर उनका कुल वजन 7 किलो 820 ग्राम पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 78,200 रुपये आँकी गई है।आरोपी दुर्गा प्रजापति अवैध मादक पदार्थ रखने का कोई वैध कागजात पेश नहीं कर सका है। -सलाखों के पीछे पहुचा आरोपी इस पर पुलिस ने मौके पर ही गांजा जब्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।नागौद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20(a)(b)(i) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय, सतना के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जयदेव/ईएमएस