राज्य
08-Nov-2025
...


उज्जैन दर्शन के लिए निकले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़ गुना (ईएमएस) । शहर के कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक हृदयविदारक हादसा उस समय हो गया जब उज्जैन दर्शन के लिए निकले एक परिवार की कार को बेकाबू ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दर्दनाक घटना आरटीओ ऑफिस के सामने बायपास पर सुबह करीब 11 बजे घटित हुई, जिसने देखने वालों का दिल दहला दिया। जानकारी के अनुसार, कानपुर निवासी शुक्ला परिवार उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन के लिए निकला था। परिवार की कार क्रमांक यूपी 78 ईएफ 9805 जब बायपास के आरटीओ ऑफिस के सामने पहुंची, तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कार चला रहे लाल शुक्ला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 वर्षीय कुंज शुक्ला इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। जबकि 25 वर्षीय स्वाति शुक्ला को गंभीर हालत मे रैपर किया है। वहीं, दीपा शुक्ला (35), मान्या शुक्ला (1.5 वर्ष) और रीता शुक्ला गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। परिवार उज्जैन दर्शन के लिए बड़े उत्साह के साथ निकला था, लेकिन देखते ही देखते एक पल में सब कुछ बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सडक़ के एक हिस्से पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसके कारण मार्ग संकरा हो गया था। हादसे के बाद बायपास पर कुछ देर के लिए यातायात भी अवरुद्ध रहा। इस दौरान लोगों ने ड्रायवर को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। -सीताराम नाटानी