राज्य
08-Nov-2025
...


इन्दौर (ईएमएस) सुश्री आभा जोहरी एवं सुमन कोचर के आतिथ्य में श्री वैष्णव इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस द्वारा आयोजित दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम सृजन- 2025 का समापन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर निदेशक डॉ. जॉर्ज थॉमस ने कहा कि यह यह सृजन 2025 रचनात्मकता, बुद्धिमत्ता और युवा उत्साह का उत्सव बन गया है। चेयरमैन विष्णु पसारी ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया। आयोजन में आयोजित विभिन्न इंटर स्कूल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों ने सम्मानित किया। समापन समारोह में डॉ. क्षमा पैठणकर, डॉ. दीपा कटियाल, डॉ. मंदीप गिल, कल्पेश भट्ट, उपस्थित रहे। आभार डॉ. संदीप ने माना। आनन्द पुरोहित/ 08 नवंबर 2025