राज्य
इन्दौर (ईएमएस) विगत 25 वर्षो से स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में सक्रिय और वर्तमान में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फार आई हॉस्पिटल के अधीक्षक का पद सफलतापूर्वक एवं सुचारु रुप से संभाल रहे वरिष्ठ आर्थोपेडिक्स सर्जन डॉ. देवकृष्ण (डीके) शर्मा ने शुक्रवार को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (एसएसएचके) में अधीक्षक का पद भार भी ग्रहण कर लिया है। राज्य शासन ने डॉ. शर्मा की स्वास्थ सेवाओ को देखते हुए उन्हें यह नई जिम्मेदारी भी सौपी है। बता दें कि वैश्विक महामारी कोविड -19 के दौरान डॉ शर्मा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में ही उप अधीक्षक के पद पर पदस्थ थे और उन्होंने इस महामारी के दौरान भी सराहनीय कार्य किया था। आनन्द पुरोहित/ 08 नवंबर 2025