राष्ट्रीय
08-Nov-2025
...


संसदीय कार्य मंत्री रिजिजू ने सार्थक सत्र चलने की जताई उम्मीद नई दिल्ली,(ईएमएस)। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि संसद का शीतकालीन सत्र 1 से 19 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र को मंजूरी दे दी है। रिजिजू ने कहा कि हमें एक सार्थक सत्र की उम्मीद है जो कि लोकतंत्र को मजबूत करने वाला और लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला हो। बता दें 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मॉनसून सत्र चला था। इस सत्र के पहले ही दिन राज्यसभा के तत्कालीन सभापति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था। पिछले सत्र में एसआईआर और ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ था। इस सत्र में राज्यसभा में 15 और लोकसभा में 12 बिल पास हुए थे। बता दें संसद का यह सत्र अन्य सत्रों के मुकाबले छोटा होगा। इसके बाद जल्द ही बजट सत्र शुरू होगा। इससे पहले 2013 में शीतकालीन सत्र केवल 14 दिन का था। यह 5 दिसंबर से 18 दिसंबर तक चला था। वहीं इस सत्र में बिहार विधानसभा चुनाव की आवाज सुनाई देगी। इसके अलावा 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में एसआईआर की भी प्रक्रिया चल रही है। विपक्ष इस प्रक्रिया का विरोध कर सकता है। इस सत्र में सरकार का जोर कई अहम बिल पास करवाने पर होगा। इनमें जन विश्वास बिल, इनसॉन्लवेंसी ऐंड बैंकरप्सीबिल शामिल है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत संसद का शीतकालीन सत्र एक दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। बिहार विधानसभा चुनाव के बाद हो रहे संसद के इस शीतकालीन सत्र में हंगामा होने की संभावना है। विपक्ष सरकार को वोट चोरी, महंगाई, बेरोजगारी और विदेश नीति समेत तमाम मुद्दों पर घेरने की कोशिश करेगा। उम्मीद है कि लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सदन वोट चोरी के मुद्दे को उठा सकते हैं। राहुल के साथ अखिलेश समेत विपक्ष के अन्य नेता भी इस मुद्दे पर बोलते हुए नजर आ सकते हैं। उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, गुजरात समेत 12 राज्यों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर भी विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने अभी से अपना रुख साफ कर दिया है। बंगाल में एसआईआर का टीएमसी जबरदस्त विरोध कर रही है। उम्मीद है कि इसका असर संसद में भी देखेगा। टीएमसी के साथ ही समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी भी एसआई को लेकर सरकार पर सवाल उठा सकती है। वहीं केंद्र सरकार विपक्ष के गतिरोध के बीच कई बिलों को पास कराने की पुरजोर कोशिश करेगी। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष से रचनात्मक और सार्थक सत्र की उम्मीद जताई है। सिराज/ईएमएस 08नवंबर25 ---------------------------------