राष्ट्रीय
08-Nov-2025
...


-जिलाध्यक्षों से करेंगे वन-टू-वन बातचीत भोपाल(ईएमएस)। कांग्रेस के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शनिवार को मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी पहुंचे। उनके आगमन पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर दोपहर बाद पचमढ़ी हेलीपैड पर उतरा, जहां राज्यसभा सदस्य अशोक सिंह, वरिष्ठ नेता संजय शर्मा, सुखदेव पांसे और अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया। इससे पहले वे भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान राहुल गांधी खाकी ट्राउजर और सफेद टी-शर्ट में नजर आए। वे पचमढ़ी में प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं और जिलाध्यक्षों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे। पार्टी सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी का फोकस संगठन की मजबूती, आगामी नगरीय निकाय चुनावों की रणनीति, और वोटर लिस्ट के विशेष पुनरीक्षण (एसआईआर) पर रहेगा। कांग्रेस सूत्रों ने बताया, कि राहुल गांधी जिलाध्यक्षों से वन-टू-वन बातचीत करेंगे, ताकि वे अपने-अपने क्षेत्रों की राजनीतिक स्थिति, संगठन की ताकत और स्थानीय चुनौतियों पर खुलकर बात कर सकें। इसके बाद सभी जिलाध्यक्षों के साथ वे डिनर मीटिंग भी करेंगे। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, और अजय सिंह पचमढ़ी पहुंच चुके हैं। राहुल गांधी के सत्र से पहले राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा का एक प्रेजेंटेशन भी होगा। इस मौके पर उमंग सिंघार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कि राहुल गांधी जनता की सशक्त आवाज हैं। उनका यह दौरा लोकतंत्र, न्याय और जनसेवा की उस भावना का प्रतीक है, जिसके वे सच्चे प्रतिनिधि हैं। राहुल गांधी का यह प्रवास पार्टी संगठन को नया उत्साह देने वाला माना जा रहा है। कांग्रेस नेताओं को उम्मीद है कि इस शिविर के माध्यम से मध्य प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार और जमीनी नेटवर्क और मजबूत होगा। हिदायत/ईएमएस 08नवंबर25