राष्ट्रीय
08-Nov-2025
...


तेज प्रताप यादव को मिली वाय-प्लस श्रेणी की सुरक्षा पटना (ईएमएस) । बिहार विधानसभा चुनाव के माहौल के बीच केंद्र सरकार ने जनशक्ति जनता दल के संस्थापक और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को वाय-प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की वीआईपी सुरक्षा इकाई उन्हें कवर देगी। तेज प्रताप यादव को यह सुरक्षा वीआईपी प्रोटेक्शन लिस्ट के तहत दी गई है। सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने हाल ही में उनकी सुरक्षा से जुड़ी एक विशेष रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी थी, जिसमें संभावित खतरे का जिक्र किया गया था। रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया गया है। वाय-प्लस श्रेणी की सुरक्षा के तहत तेज प्रताप यादव के साथ सशस्त्र कमांडो की टीम हर समय मौजूद रहेगी। यह सुरक्षा दिल्ली से लेकर बिहार तक उनके सभी दौरे और सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान लागू रहेगी। बिहार में चुनावी माहौल के बीच इस फैसले को राजनीतिक रूप से भी अहम माना जा रहा है। तेज प्रताप यादव हाल ही में अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल के प्रचार-प्रसार में सक्रिय हैं और लगातार प्रदेश भर में रैलियां कर रहे हैं। गृह मंत्रालय के इस कदम के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर सुरक्षा और वीआईपी प्रोटेक्शन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।