- 2026 से काउंटी क्रिकेट में लौटेगी ड्यूक्स गेंद लंदन (ईएमएस)। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 2026 सीजन से काउंटी चैंपियनशिप में कूकाबुरा गेंद के इस्तेमाल को समाप्त करने का फैसला किया है। यह निर्णय काउंटी क्रिकेट निदेशकों और पेशेवर खेल समिति से मिली प्रतिक्रिया के बाद लिया गया है। तीन साल पहले इस प्रयोग की शुरुआत खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की परिस्थितियों के अनुरूप ढालने के उद्देश्य से की गई थी, लेकिन यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। ईसीबी ने बताया कि कूकाबुरा गेंद के प्रयोग का परिणाम अपेक्षाकृत निष्प्रभावी रहा और अधिकांश मैचों में गेंदबाजों को कोई विशेष मदद नहीं मिली। इस सीजन में सरे और डरहम के बीच ओवल में खेला गया मुकाबला इसका सबसे बड़ा उदाहरण रहा, जहां मेजबान सरे ने 9 विकेट पर 820 रन बनाकर पारी घोषित की थी। कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल पहली बार 2023 सीजन में दो राउंड के मैचों में किया गया था। इसके बाद इसे 2024 और 2025 में चार-चार राउंड तक बढ़ाया गया। हालांकि, अक्टूबर में हुई बैठक के दौरान सभी 18 प्रथम श्रेणी काउंटियों के क्रिकेट निदेशकों ने इस प्रयोग को बंद करने की सिफारिश की। ईसीबी की पेशेवर खेल समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में औपचारिक रूप से निर्णय लिया कि 2026 से सभी 14 राउंड पारंपरिक ड्यूक्स गेंद से खेले जाएंगे। ड्यूक्स गेंद इंग्लैंड की घरेलू क्रिकेट की पहचान मानी जाती है, क्योंकि यह हाथ से सिली जाती है और स्विंग के लिए जानी जाती है। ईसीबी के इस फैसले के साथ काउंटी क्रिकेट एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में लौट आएगी, जहां गेंदबाजों को पारंपरिक स्विंग और सीम मूवमेंट का फायदा मिलेगा, और इंग्लिश परिस्थितियों में गेंदबाजों का दबदबा फिर से देखने को मिल सकता है। डेविड/ईएमएस 09 नवंबर 2025