कराकास, (ईएमएस)। वेनेजुएला ने तूफान मेलिसा से प्रभावित क्यूबा के लोगों के लिए 5,000 मीट्रिक टन से अधिक मानवीय सहायता सामग्री भेजी है। बोलिवेरियन अलायंस फॉर द पीपल्स ऑफ आवर अमेरिका के कार्यकारी सचिव रैंडर पेना ने बताया कि यह सहायता राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के आदेश पर भेजी गई। पेना ने बताया कि यह मानवीय कार्गो खाद्य सामग्री, दवाइयां, घरेलू उपयोग की वस्तुएं और बच्चों के खिलौनों से भरा हुआ है। इसे जहाज के माध्यम से क्यूबा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सहायता वेनेजुएला की शांति, सहयोग और एकजुटता की भावना का प्रतीक है।इससे पहले 30 अक्टूबर को भी वेनेजुएला ने अपनी राष्ट्रीय एयरलाइन कॉनवियासा के जरिए क्यूबा को 26 मीट्रिक टन सहायता सामग्री भेजी थी। गौरतलब है कि कैटेगरी 5 के भीषण तूफान मेलिसा ने कैरेबियाई द्वीपों को गंभीर रूप से प्रभावित किया था। जमैका और हैती में इस तूफान से क्रमशः 30 और 40 लोगों की मौत हुई। क्यूबा के पूर्वी हिस्से में भी भारी नुकसान दर्ज किया गया, हालांकि वहां किसी की मौत की सूचना नहीं मिली है।