राज्य
09-Nov-2025
...


सुकमा(ईएमएस)। नक्सल प्रभावित सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा क्षेत्र में रविवार को सीआरपीएफ की टीम पर आईईडी ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक डॉग हैंडलर जवान घायल हो गया। घटना गोंगुडा पहाड़ इलाके की है, जहां सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। बताया जा रहा है कि विस्फोट के वक्त मौके पर सुकमा एसपी किरण चह्वाण भी मौजूद थे। सूत्रों के अनुसार, यह घटना दोपहर करीब 1:45 बजे थाना फूलबगडी क्षेत्र के मुलेर इलाके में हुई। एरिया डॉमिनेशन के दौरान 74वीं बटालियन के सीआरपीएफ जवान आईईडी की चपेट में आ गए। विस्फोट में जवान के पैर में गंभीर चोटें आईं। घायल जवान को तुरंत जंगल से निकालकर मुलेर कैंप लाया गया, जहां उसे प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर एयरलिफ्ट किया गया है। घटना के बाद इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी के संकेत मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।