कटनी-(ईएमएस) बाकल पुलिस ने कांबिंग गस्त के दौरान शनिवार की रात भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल के राइस मिल मे दबिश दी।जहाँ आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को तास के 52 पत्तों सहित नगदी 11 हजार रुपए जप्त किये गए।आरोपियों के विरुद्ध जुआं एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं चार आरोपी मौके से भाग खड़े हुए जिनके विरुद्ध भी पुलिस द्वारा जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही कर तालाश शुरू कर दी गई है।वहीं पुलिस द्वारा आधा दर्जन से अधिक जुआरियों के विरुद्ध कार्यवाही किेए जाने के बाद अनैतिक कार्य करने वालों में हड़कंप मच गया है।बाकल थाना प्रभारी (प्रशिक्षु)डीएसपी शिवा पाठक ने बताया कि शनिवार की रात थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा कांबिंग गस्त की जा रही थी।इसी दौरान सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक राइस मिल में कुछ जुआरियों द्वारा रुपए की हार जीत का खेल खेला जा रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम के साथ मौके पर दविश दी गई थी। जहां अग्रवाल राइस मिल में धर्मेंद्र सोनकर पिता छोटेलाल सोनकर उम्र 31 वर्ष,अमित अग्रवाल पिता दालचन्द अग्रवाल उम्र 25 वर्ष लक्ष्मण लोधी पिता कालूराम उम्र 38 वर्ष,अनिल कुमार दुबे पिता मदन गोपाल दुबे उम्र 30 वर्ष,शंकर सिंह पिता गेंद सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष,शोभित जैन पिता संजय जैन उम्र 30 वर्ष,संदीप साहू पिता राम बिहारी साहू उम्र 30 वर्ष व भागने वाले शाहिद ताज पिता शेख सादिक,सौरभ सिंह,शिवम उर्फ गम्मू सोनी पिता रविशंकर सोनी एवं अग्रवाल राईस मिल संचालक पीयूष अग्रवाल सभी निवासी बाकल के विरुद्ध धारा 13,4 जुआं एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है।आरोपी के कब्जे से नगदी 11 हजार रुपए व तास के पत्ते जप्त किए गए हैं। ईएमएस/ अनिल दीवान/ 09/11/2025