राज्य
09-Nov-2025
...


शाजापुर,(ईएमएस)। मध्य प्रदेश से गुजर रहे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर शाजापुर जिले के आसपास भारी वाहन में अचानक आग लगने की एक और घटना सामने आई है। जानकारी अनुसार महज एक माह में यहां चार वाहन जलकर खाक हो चुके हैं। ताजा मामला ट्रक में अचानक आग लगने का है। बताया जा रहा है कि ट्रक में अचानक लपटे उठीं और देखते ही देखते वह आग का गोला बन गया। जानकारी अनुसार आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जलालपुर जोड़ के पास रविवार को एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें पूरे ट्रक में फैल गईं। ट्रक में जब आग लगी तब उस पर ड्राइवर और क्लीनर ही सवार थे। जब उन्होंने ट्रक को आग का गोला बनते देखा तो अपनी जान बचाने वे चलते ट्रक से कूद गए। हाईवे पर काफी देर तक ट्रक जलता रहा और आग की ऊंची-ऊंची लपटें दूर से ही दिखाई दे रहीं थीं। ट्रक में आग लगने की इस घटना के चलते कुछ देर तक हाईवे पर यातायात प्रभावित रहा। जानकारी अनुसार इस हादसे में ट्रक कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस अग्निकांड में ट्रक ड्राइवर इरशाद और क्लीनर भूपेंद्र पिता रुस्तम गुर्जर किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे। दरअसल इससे पहले कि कोई बड़ी हानि होती दोनों ने ही ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलने पर मक्सी और शाजापुर की फायर ब्रिगेड टीमें मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक की आग पर काबू पा लिया गया। हिदायत/ईएमएस 09नवंबर25